Thursday 14 February 2013

Using Menus and Toolbars




मेनुस के इस्तेमाल/उपयोग

       किसीभी साइट को उपयोगी बनाने केलिए उसके मेनुस (MENUS) बहोत महोत्वपुर्ण होते है इस साइट मे आपको अभी ५ (पांच) मेनुस दिए गये है.

१) Home  इस मेनु पर किल्कि करके आप किसीभी पेज से सिधे अपनी होम स्क्रिन पर जासकते है.


२) Help इस मेनु पर किल्कि करके आप शालार्थ इस साइट की मद्‍द ले सकते है.


३) Settings इस मेनु पर किल्कि करके आप अपने Account कि बहोतसी पर्सनल सेटींग चेंज कर सकते है.


४) Change Password इस मेनु पर किल्कि करके आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते है जो आपको default मिला है, लेकीन पासवर्ड बदलने मे सावधानी रखे. अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो login की स्क्रिन forgot password पर किल्कि करके नया पासवर्ड अपने मोबाइल पर बुला सक्ते है जो आपने Office Information मे डाला है.


५) Logout इस मेनु पर किल्कि करके आप अपना Account Close कर सकते है और ये काम आपको हमेशा ध्यानसे करना है, कभी किसीभी जगाह अपना Account Logout किए बिना Computer ना छोडें.

आपके सुविचार ज़रुर लिखे.


   

No comments:

Post a Comment