Thursday 13 December 2012

Organization/Office Information

होम स्क्रिन
login के बाद सबसे पहेले आपको Organization इस पेज को fill करना है यानी जो स्कूल को चलाता है उसकी information जहॉ HM हो वहॉ HM की information और जहॉ HM नही हो वहॉ incharge की information fill करना है, इस पेज पर आपको 9 point fill करना है.

पेज पर कैसे जाए ?
Work list > Payroll > Organization/Office Profile > Organization/Office Information




Steps for creating HM information :–
1. Enter HM Name. ( HM का नाम लिखें जो पहेलेसे लिखा हो सकता है, बदलना हो तो बदल सकते है )
2. Select HM Designation. ( HM का पद चयन करना है जैसे HM,INCHARGE,Sr TEACHER, etc )
3. Enter With Effect from Date. ( यहॉ वह तारीख लिखना है जबसे वह उपर की पद पर है )
4. Enter Tan No. of HM. ( यहॉ Tan No लिखना है जिसके जरयए स्कूल Staff का Tax जमा होता है ये ऑफीस से लेना होगा)
5. Enter ITO/Ward/Circle details of HM. ( CITY OF UR INCOME TAX OFFICE )
6. Select Bank of HM. ( स्कूल के Staff का पेमेंट जिस बैंक मे जमा होता है )
7. Select Branch Name of HM. ( शाखा )
8. Enter Bank Account No. ( खाता क्रमांक ) ( option no 6,7,8 आपके head office से लेना है )
9. Enter Remarks, if any. ( कोई बात याद रखना चाहाते हो तो यहॉ लिखे )
10. Click Save to save HM information.
11. Click Back to go the previous page.

लॉगइन Login

लॉगइन करने केलिए आपको User id और Password की जरुरत होगी User id  आपको आपके DDO LVL 2 से मिलगी, जो 11 अंको की  होगी जैसे 10101010101 इन अंको के साथ आपको _AST लगाना होगा जैसे
User id :- 10101010101_AST ( ये id महाराष्ट्र के  हर स्कूल को अलग अलग मिलेगी )
Password :- ifms123 ( ये Password शालार्थ की तरफ से DEFAULT होता है यानी हर नई id को ये  Password automatic मिलता है जो आपको पहेली लॉगइन पर बदलना है ''मगर आप Password बदलने की जल्दी ना करें'' )
User id और  Password टाइप करने के बाद Submit पर क्लिक करना है


Submit पर क्लिक करनेके बाद आप को निचे वाली स्क्रिन नजर आऐगी
अब आपका काम शुरु होता है BEST OF LUCK
ये आप की होम स्क्रिन है 





Wednesday 12 December 2012

चलों पगार बनाए

 अगर आप पहेली बार इस साईट पर आए है तो निचे वाले होम (HOME) पर क्लिक करे

HOME



सबसे पहेले आप को शालार्थ की वेबसाईट पर जाना है, वेबसाईट पर जाने केलिए एडरेस बार में ही टाईप करें
 www.shalarth.maharashtra.gov.in ( इंटर दबाए )

इंटर दबाने पर आपको निचे वाली स्क्रिन नजर आएगी,,
1) option पर क्लिक करना है
2) Allow pop-ups for www.shalarth.maharashtra.gov.in पर क्लिक करना है

ये स्क्रिन Firefox केलिए है
ये स्क्रिन Internet Explorer केलिए है
EMPLOYEE की INFORMATION भरते समय  INTERNET EXPLORER का ही उपयोग करें



 अब आपके सामने लॉगईन की स्क्रिन आएगी

Thursday 6 December 2012

शालार्थ क्या है ?

ऑनलाइन पगार सिस्टम ( शालार्थ ) मे आप का स्वागत है 


शालार्थ क्या है ?

                       आज सभीके दिमाग मे यही सवाल है के शालार्थ क्या है, शालार्थ मे क्या करना है, किस तराह पगार बनाएंगे, ये कैसे होगा. और शालार्थ क्यू ?
मैं आपको आसान शब्दो मे बताना चाहुंगा के शालार्थ मे कुछभी नया नही है, आज हम जो पगार कागज पर बनाते है वही हमको ऑनलाईन बनाना है मतलब INTERNET पर बनाना है.
इसमे वही काम करना है जो हम हर महिने ऑफलाईन करते है, यानी कागज पर हाथसे लिखकर या कम्प्युटर पर बगैर INTERNET के करते है.
         महाराष्ट्र सरकार, वित्तविभाग ने TATA CONSULTANCY SERVICES की मदद से एक INTEGRATED FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM (ifms) बनाया है जिसको शालार्थ का नाम दिया गया है.
      शालार्थ एक अचुक और आसान सिस्टम है जिसमे तकरिबन 13000 DDO 1 युजर से 5 लाख शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारयों के पगार, DCPS,GPF,LOAN,ADVANCE,CREDIT,PENSION और सभी तराहके Allowances & Deductions का हिसाब एक जगा महफुज रखा जाएगा.

क्या और कैसे करना है ?

      जैसाके आपको उपर बताया गया जो पगार आज हम ऑफलाईन बनाते है वही ऑनलाईन बनाना है जिसको तिन हिस्सो मे बाटा गया है.
१) जिल्हा परिष्द स्कूल.
      जिल्हा परिष्द स्कूल की पगार चार DDO के अंडर मे बनाई जाएगी जिसमे DDO 1 मुख्याध्यापक,
       DDO2 गटशिक्षणाधिकारी, DDO 3 शिक्षणाधिकारी, DDO 4 शिक्षण संचालक होगे.
२) नगरपालिका/महानगरपालिका स्कूल.
       नगरपालिका/महानगरपालिका स्कूल की पगार तिन DDO के अंडर मे बनाई जाएगी जिसमे DDO 1 
       मुख्याध्यापक, DDO 2 शिक्षणाधिकारी, DDO 3 शिक्षण संचालक होगे. 
३) खाजगी अनुदानित स्कूल.
    खाजगी अनुदानित स्कूल की पगार तिन DDO के अंडर मे बनाई जाएगी जिसमे DDO 1 मुख्याध्यापक,
    DDO 2 वित्तविभाग अधिकारी, DDO 3 शिक्षण संचालक होगे.
          सभीको एक एक ID और पासवर्ड मिलेगा जिस्से अपने अपने काम करना है, जिल्हा परिष्द मे DDO 3 शिक्षणाधिकारी, नगरपालिका/महानगरपालिका मे DDO 2 शिक्षणाधिकारी, खाजगी अनुदानित मे DDO 2 वित्तविभाग अधिकारी HEAD होगे. 
उपर के चार्ट मे जैसा बताया गया है के DCPS लागू नही रहेगे इसका मतलब ये नही के इन ऑफीस मे DCPS लागू नही रहेगेही नही, इसका मतलब ये है के DCPS लागू रहेगा लेकीन DISTRIBUTION & CONTRIBUTION (वितरण और योगदान) येही ऑफीसही करेंगे, महाराष्ट्र शासन नही करेंगा.


DDO LEVEL 1,2,3,4 के काम,

पैज पर कैसे जाएं

जारी है.....................................
 COMMENTS लिखना ना भुले